Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPulse Polio Program Launched in Mandu Nirmal Mahto Urges Community Participation

बच्चों के स्वस्थ, उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए पोलियो ड्राप ज़रूरी : तिवारी

मांडू में तीन दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत विधायक निर्मल महतो द्वारा नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाकर की गई। उन्होंने सभी से अपील की कि पोलियो मुक्त राज्य और देश के निर्माण में योगदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 8 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

मांडू, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में तीन दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में रविवार को एक समारोह का आयोजन कर किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने नवजात शिशु को पोलियो की खोराक पिलाकर की। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में उन्होंने पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मांडू के सभी चिकित्सक, सुपरवाइजर और सेविका सहिया का आभार जताया। इस मौके पर विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो ने अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाने, पोलियो मुक्त करने और स्वस्थ प्रदेश, देश के निर्माण में योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा दृढ़ संकल्प से झारखंड सहित पूरे देश से पोलियो को खत्म किया जा सका है। इस सफलता को बरकरार रखने के लिए हम सभी को सदैव जागरूक रहना है। बच्चों के स्वस्थ, उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए हर माता पिता बच्चों को पोलियो की खुराक देने के साथ टीकाकरण कराएं। बच्चे देश के भविष्य हैं। पोलियो जैसे खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें जीवन रक्षक दवा पिलाना अनिवार्य है। कार्यक्रम में मांडू डीह मुखिया बैजनाथ राम और समाजसेवी छोटेलाल भुइंया ने भी नवजात शिशु के अलावा विभिन्न बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया। इसके बाद बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया। मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ रश्मि, डॉ पंचम घासी, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ जेनी सिंह, प्रधान सहायक सैयद नकी अहमद, बीपीएम राहुल कुमार, लेखापाल संजीत कुमार, बीडीएम रंजीत कुमार, अभिनव कुमार, गुड्डू सिंह, राजकिशोर महतो, रमेश कुमार, निरंजन महतो, सुरज कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें