Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsProtests Erupt Over JSSC-CGL Exam Cancellation Student Leaders Released After Police Action

घायल देवेंद्रनाथ महतो से मिले जेएलकेएम रामगढ़ की टीम

-सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज में घायल हुए थे दवेंद्रनाथ महतो

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 18 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, निज प्रतिनिधि सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले जेएलकेएम के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष व छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो समेत दो अन्य छात्र मधु रजक एवं मनोज कुमार महतो को कोतवाली थाना राँची से मंगलवार को रिहा कर दिया गया। आरोप था कि जेएसएससी -सीजीएल परीक्षा में काफी गड़बड़ी हुई है। तीनों को नामकुम राँची स्थित सदाबहार चौक के समीप से सोमवार को हिरासत में लिया गया था। जेएसएससी कार्यालय के समीप जेएलकेएम तथा अन्य छात्र संगठन सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान लाठी चार्ज के बाद इन लोगों को हिरासत में लिया था। लाठी चार्ज में देवेंद्र नाथ महतो बुरी तरीके से घायल हो गए थे। देवेंद्र महतो को 27 घंटे तक पुलिस की हिरासत में रहे। रिहा होने के बाद लोगों में हर्ष का मौहल है। देवेंद्र नाथ महतो से मिलने रामगढ़ जिला के मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, सक्रिय सदस्य राजू बेदिया, प्रमोद कु बेदिया, सुनील यादव, भुणेश्वर् बेदिया के अलावा दर्जनों लोगों ने मुलाकात कर जल्द स्वस्थ की कामना किया। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने छात्रों पर लाठी चार्ज के बाद गिरफ्तार जेएलकेएम व छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो को प्रशासन की ओर से नहीं छोड़ने पर जेल भरो आंदोलन का ऐलान कर चुके थे l पार्टी के सक्रिय सदस्य राजू बेदिया ने देवेंद्रनाथ महतो को अंगवस्त्र देकर उनके हौसला अफजाई किया। जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा प्रकाशन के पूरे प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक रोक लगाया है। झारखंड प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम -2023 के तहत पुलिस प्राथमिकी दर्ज करे और मामले का अनुसंधान कर रिपोर्ट करने का कोर्ट ने आदेश दिया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें