Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsProtests Erupt Against Terror Attack in Pahalgam Kashmir

आतंकी हमले के खिलाफ सद्भावना मंच का विरोध मार्च

भुरकुंडा में सद्भावना मंच ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मार्च निकाला। इस्लामिया स्कूल से शुरू होकर बुधबाजार तक पहुंचे इस मार्च में लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और हमले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के खिलाफ सद्भावना मंच का विरोध मार्च

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार देरशाम सद्भावना मंच की ओर से भुरकुंडा के रिवर साईड इलाके विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च इस्लामिया स्कूल प्रांगण से शुरू होकर मेन रोड होते हुए बुधबाजार तक गया। मार्च के दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले इस्लामिया स्कूल प्रांगण में सद्भावना मंच की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंच के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र निंदा की गई और इसे पूर्णतः अमानवीय एवं बर्बर कृत्य बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की भी जान चली गई, जो अत्यंत दुःखद और निंदनीय है।

सद्भावना मंच ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि हमले के दोषियों की अविलंब पहचान कर उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय और सहायता प्रदान करने की भी अपील की गई। सद्भावना मंच ने यह भी कहा कि आतंकवाद के ऐसे कृत्यों का कोई धर्म या औचित्य नहीं होता और पूरे देश को एकजुट होकर ऐसे अमानवीय हमलों का विरोध करना चाहिए। उन्होंने सरकार से तत्काल, निर्णायक और पारदर्शी कार्रवाई की भी मांग की। विरोध मार्च में नसीम अख्तर, डॉ. शकील अहमद, डॉ. क्यू. अली, हबहबुल्लाह, मो. सैफुद्दीन, शमीम, रफीक, इकबाल, हारूण, नौशाद, साजिद, जेशान, सुफियान, इबरार आलम, जमालुद्दीन, सद्रूद्दीन, खुर्शीद आलम, अफरोज आलम, रूस्तम अली, इरफान, साकिब, अख्तर इमाम आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें