Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsProtest in Gola for Farmers Rights on Mahendra Singh Martyrdom Day

भाकपा माले ने गोला प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया

गोला, निज प्रतिनिधि।भाकपा माले गोला प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में गुरुवार को शहीद का महेंद्र सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक द

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 16 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले गोला प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में गुरुवार को शहीद का महेंद्र सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर बीडीओ डॉ सुधा वर्मा को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान दर्जनों महिला पुरुष सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि गोला प्रखंड कृषि आधारित क्षेत्र है। यहां के किसानों को कृषि कार्य के लिए खाद-बीज, पानी-बिजली व अन्य सुविधाओं के लिए जुझना पड़ रहा है। यहां का प्रसिद्ध दैनिक बाजार गंदगी व अन्य समस्याओं से जुझ रहा है। किसानों के खेती योग्य जमीनों का आनलाइन नहीं हो पाया है। आदिवासियों की जमीनों को गैर-आदिवासियों के नाम आनलाइन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। जिसमें ग्राम डभातू की खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर18 व 23 कुल रकवा 1.72 एकड़ भूमि पर जांच नक्शा के आधार पर बंदोबस्ती करने, बंदा गांव में खाता संख्या-89 जमीन को गैरकानूनी ढंग से गैरआदिवासियों के नाम आनलाईन कर रसीद निर्गत किया गया है, जिसे रद्द दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई करने, आनलाईन भूमि की गड़बड़ियों को दूर कर आनलाईन रसीद निर्गत करने, गैरमजरुआ जमीनों का रसीद निर्गत करने, गरीब, किसानों व आदिवासियों को भू-दान में दी गई जमीनों का रसीद निर्गत करने, पर्याप्त संख्या में पैक्स की व्यवस्था करने, बिचौलियों के आधे अधूरे दाम में धान की खरीदगी पर मुकदमा दर्ज करने, मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने, हाथियों के उत्पात पर अंकुश लगाने सहित अन्य कई मांगे शाममिल है। मौके पर माले नेता देवकीनंदन बेदिया, बिगेन्द्र ठाकुर, सुरेश बेदिया, शंकर मुंडा, सोहन बेदिया, तेजपाल महतो, लखीचरण भोक्ता, रंजीत बेदिया, जीतू बेदिया, भुवनेश्वर बेसरा, पांचा मुंडा, झूम लाल मुंडा, संजय मुंडा, धनेश्वर बेदिया, फेकन बेदिया, लालसाई बेदिया, जयंती देवी, सोनी कुमारी, आकली देवी, गीता देवी, तारा देवी, कुंती देवी, ननकी देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी सहित दर्जनों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें