भुरकुंडा में प्रेस क्लब ने किया खाद्य सामाग्री का वितरण
भुरकुंडा के प्रेस क्लब ऑफ कोयलांचल ने होली के त्योहार पर गरीबों के बीच रंग-गुलाल और खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया। क्लब पिछले 11 वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, जिसमें जरूरतमंदों की सेवा...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाली पत्रकारों की संस्था प्रेस क्लब ऑफ कोयलांचल ने रंगों के त्योहार होली को लेकर रविवार को भुरकुंडा के साप्ताहिक हाट में गरीब व जरूरतमंदों के बीच रंग-गुलाल के साथ खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया। इसका शुभारंभ मेन रोड से हुआ। साप्ताहिक हाट में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से दतुवन-पत्तल बेचने आई महिलाओं को खाद्य सामग्री भेट कर पत्रकारों ने होली की शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर पत्रकारों ने बताया कि विगत 11 वर्षों से क्लब सामाजिक गतिविधियों में भाग ले रहा है। इसमें जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग उनकी प्राथमिकता है। यही वजह है कि क्लब मकर संक्रांति, होली, दीपावली जैसे पर्व-त्योहारों में खाद्य सामाग्री के साथ चूड़ा, गुड़, तिलकुट, लाई, मिठाई, रंग-अबीर आदि का वितरण करता आ रहा है। पत्रकारों ने कहा कि यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। बहुत जल्द क्लब साप्ताहिक हाट में दतुवन-पत्तल बेचने वालों के लिए चाय-नाश्ते का भी प्रबंध करेगा। इसके अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन करेगा। खाद्य सामाग्री कार्यक्रम में क्लब के राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, महावीर ठाकुर, अवधेश शर्मा, दुर्गेश नंदन तिवारी, कुमार आलोक, दीपक कुमार, कमलेश मेहता, बिजेंद्र पासवान, संजय पासवान, सुरेंद्र पासवान, पवन सोनी, मो इस्लाम, भीम सिंह, मुकेश प्रसाद आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।