Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPreparations for Mahashivratri Festival at Bhurkunda Riverside Grand Celebrations Planned

रिवर साइड गांधी पार्क में धूमधाम से मनेगी महाशिवरात्रि

भुरकुंडा में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों की बैठक हुई। 26 फरवरी को भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है। मंदिर परिसर का सजावट होगी, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शाम 7 बजे से भंडारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 17 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
रिवर साइड गांधी पार्क में धूमधाम से मनेगी महाशिवरात्रि

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा स्थित रिवर साइड बुधबाजार गांधी पार्क शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को स्थानीय श्रद्धालुओं की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने की और संचालन विनय उर्फ बीनू भगत ने किया। बैठक में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर का भव्य श्रृंगार होगा। वहीं श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण और अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। शाम 7 बजे से भंडारा शुरू होगा, जो देर रात तक जारी रहेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। कमेटी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर को और भव्य बनाने के लिए 1 मार्च को भगवती जागरण का आयोजित होगा। इसमें धनबाद के प्रसिद्ध सुदेश जागरण मंडली के कलाकार भक्ति गीतों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। बैठक में संजय कुमार रवि, राजन सिन्हा, आनंद शर्मा, रमेश केवट, रामू यादव, मिथिलेश राय, नीलू सरकार, विनोद चंद्रवंशी, राजू मल्होत्रा, सुजीत राम, प्रेम सिंह, भीम सिंह, विजय कुमार, सतेंद्र पांडेय, पंकज राणा, बसंत, परमजीत सिंह, विक्की नायक, सोहन सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें