छठ पूजा की तैयारी को लेकर समिति की बैठक
भुरकुंडा में छठ पूजा युवा समिति की बैठक हुई, जिसमें पूजा की तैयारी पर चर्चा की गई। मुखिया अजय पासवान की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि छठव्रतियों के लिए दूध और प्रसाद वितरण, साफ-सफाई, और दिव्यांगों...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर छठ पूजा युवा समिति की बैठक भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता मुखिया अजय पासवान और संचालन अभिषेक मिश्रा ने किया। इसमें प्रत्येक वर्ष की भांति भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल गेट के समीप छठव्रतियों के बीच दूध व प्रसाद का वितरण करने, साफ-सफाई और रोशनी के अलावा बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए वाहन की व्यवस्था करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में पूजा समिति का विस्तार करते हुए मुखिया अजय पासवान, मंसूर खान और अनिल पासवान को मुख्य संरक्षक बनाया गया। वहीं अध्यक्ष संतोष तुरी, उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी, रोशन राम, सचिव रोशन पासवान, सह सचिव देवकुमार भोगता, बिट्टू गुप्ता, विशाल एंथोनी, कोषाध्यक्ष सागर कुमार, अभिषेक मिश्रा, गुरदीप रैखी और विनय कुमार, राजू दीप, दीपू कुमार, सूरज तुरी, सन्नी उर्फ राज सिंह, राजू साव, अंकित आर्या, संतोष मंत्री को सदस्य मनोनित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।