30 घंटा से अंधेरा में डूबा रहा मेनगेट कॉलोनी, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।गिद्दी मेनगेट कॉलोनी के लगभग 3 सौ क्वार्टर में गुरुवार को 30 घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी मेनगेट कॉलोनी के लगभग 3 सौ क्वार्टर में गुरुवार को 30 घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे चिलचिलाती गर्मी में उक्त कॉलोनी में रह रहे लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कॉलोनी के लोगों ने बताया मेनगेट ट्रांसफार्मर से तीन फेस से बिजली आपूर्ति होता है। गुरुवार को सुबह में ट्रांसफार्मर का एक नटबोल्ट लूज हो गया। जिसके कारण ट्रांसफार्मर के दो फेस में सुबह 8 बजे से बिजली कट गई। वहीं तीसरा फेस में शाम 4 बजे से बिजली गुल हो गई। बताते हैं कॉलोनी के लोग इसकी सूचना गुरुवार को सुबह में सबस्टेशन में दिया था। ड़यूटी में तैनात बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर के नट बोल्ट नहीं होने की बात कह कर नट टाइट नहीं किया। इसके विपरीत ट्रांसफार्मर के तीसरा फेस में जो बिजली चार्ज थी। कर्मियों ने उसे भी काट दिया। जिसके चलते पूरा मेनगेट कॉलोनी रात भर अंधेरे में डूबा रहा। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर बाद ट्रांसफार्मर में नट बोल्ट लगा कर लगभग पौने 2 बजे से बिजली आपूर्ति शुरू किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।