महीने भर की रौनक के बाद पार्टी कार्यालयों में सन्नाटा
पतरातू में चुनाव के बाद कार्यालयों में सन्नाटा छा गया है। कार्यकर्ता और प्रत्याशी चुनाव परिणामों की समीक्षा कर रहे हैं। कुछ प्रत्याशी अपने कार्यालयों में उपस्थित हैं, जबकि अन्य अपने कार्यकर्ताओं के...
पतरातू। महीने भर की रौनक के बाद पार्टी गुरुवार को पतरातू क्षेत्र के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। कल तक जहां इन चुनावी कार्यालय में गहमा गहमी थी, आज सन्नाटा था। गुरुवार की सुबह कार्यालय में दो चार कार्यकर्ता ही शेष बचे थे। इधर सुबह में प्रत्याशी या उनके परिजन मौजूद थे। साथ ही प्रत्याशी और उनके परिजनों का रात में सो कर उठने के बाद कुछ कार्यकर्ता कार्यालय में पहुंचे। हालांकि चुनावी कार्य में थके होने के कारण सुबह में प्रत्याशी कुछ देर से जागे। तो कोई कोई प्रत्याशी अल सुबह ही जाग गए। इसके बाद चुनाव की समीक्षा के साथ समीक्षा करने में जुट गए। वे कार्यकर्ताओं के साथ किस बूथ में किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला का आकलन करने में लग रहे। कोई-कोई तो चुनाव में हुए खर्च का भी हिसाब करने में जुट गए हैं। तो कोई कोई रामगढ़ चले गए। एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी अपने पीटीपीएस स्थित कार्यालय में मौजूद थे सुबह उठने के बाद उन्होंने बागवानी किया। इसके बाद कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ हुए चुनाव के बारे में चर्चा की। दूसरी और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद डीजल शेड गई थी। जबकि उनके पिता योगेन्द्र साव कार्यालय में बैठकर अपने कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ चर्चा करते नजर आए। जबकि जेएलकेएम के कार्यालय में दो चार कार्यकर्ता ही नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।