Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Pollution Threatens Chhath Puja Celebrations in Patratu

टास्क -पतरातू क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर गंदगी का अंबार

पतरातू में छठ पूजा का महापर्व नजदीक है, लेकिन क्षेत्र के कई छठ घाटों पर गंदगी का अंबार है। डैम और तालाबों की स्थिति भी खतरनाक हो गई है। सामाजिक संस्थाएं घाटों की साफ सफाई में जुटी हैं, जबकि प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 28 Oct 2024 02:02 AM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि। आस्था का कठिन महापर्व छठ पूजा में अब महज अब कुछ ही दिन शेष है। किंतु पतरातू क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसको लेकर बाजारों में चर्चा शुरू हो गई है। पतरातू डैम छठ घाट में करीब बीस हजार से अधिक लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। दामोदर नद, नलकारी नदी, सांकुल जोड़ा तालाब, स्टीम कालोनी तालाब, सहित क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों पर हजारों हजार छठवर्ती भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं। किंतु इन छठ घाटों में एकाध छठ घाट को छोड़कर अन्य सभी छठ घाटों की वर्तमान स्थिति दयनीय है। घाट छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अनुकूल नहीं है। क्योंकि जहां डैम के कटुआ कोचा छठ घाट पर गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है। वहीं क्षेत्र के कई तालाबों में गंदगी के साथ-साथ जलकुंभी का भरमार है। तो कई छठ घाट तक पहुंचने के लिए पहुंच रोड खराब है।

बरसात के बाद तालाब के घाट हो गए हैं खतरनाक

बरसात के बाद डैम और तालाब के घाट खतरनाक हो गए हैं। क्योंकि तालाब में पानी बढ़ जाने के कारण घाटों में पानी भर गया है। जिससे छठव्रतियों को पूरी सावधानी के साथ पूजा-अर्चना करना पड़ेगा।

तालाब घाट तक पहुंचने वाले मार्ग हैं खराब

स्टीम कालोनी पतरातू तालाब के आसपास सहित छठ घाट तक पहुंचने वाले मार्गो की स्थित खराब है। इन तालाबों में जलकुंभी और घास के अंबार होने से तालाब का पानी भी किनारे-किनारे सड़ गया है। जिसमें से काफी दुर्गंध आ रही है। छठव्रतियों को स्नान एवं पूजा करने में काफी परेशानी होगी।

सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना और पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी डैम छठ घाट की करती है साफ सफाई

पतरातू क्षेत्र का मुख्य डैम छठ घाट की साफ सफाई सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना की ओर से प्रत्येक वर्ष कराई जाती है। डैम के कटुआ कोचा डैम छठ घाट की साफ सफाई पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से की जाती है। इसके अलावा पीटीपीएस यूथ क्लब करती है। डैम में नाव संचालन करने वाले नाविक भी हाथ बंटाते हैं। तो किसी-किसी छठ घाट को मजदूर की ओर से साफ सफाई कराई जाती है। इधर पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पतरातू प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ सफाई के लिए विशेष पहल किया जाएगा।

पतरातू क्षेत्र के कई छठ घाट हैं असुरक्षित

पालू पंचायत मुखिया गंगाधर महतो ने बताया कि दो-तीन दिन बाद पालू पंचायत के सभी छठ घाटों की साफ सफाई की जाएगी। बरतुआ गांव के अजीत कुमार ने बताया कि बरतुआ तालाब में सैकड़ों श्रद्धालु छठ पूजा करने के लिए आते हैं। तालाब की साफ सफाई करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पहुंच रोड की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टेरपा गांव के राजेंद्र गिरी ने कहा कि गांव के नादीदीडी नामक छठ घाट और टेरपा तालाब छठ घाट लगभग साफ सुथरा है। इनमें हल्का-फुल्का साफ सफाई की जरूरत है जिसे जल्द ही किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें