Police Conducts Flag March to Maintain Law and Order During Festivals in Bhurkunda त्योहारों को लेकर पतरातू सर्किल पुलिस का फ्लैग मार्च, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPolice Conducts Flag March to Maintain Law and Order During Festivals in Bhurkunda

त्योहारों को लेकर पतरातू सर्किल पुलिस का फ्लैग मार्च

भुरकुंडा में रामनवमी, सरहुल और ईद के त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पतरातू सर्किल पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया और असामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 30 March 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
त्योहारों को लेकर पतरातू सर्किल पुलिस का फ्लैग मार्च

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामनवमी, सरहुल और ईद के त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पतरातू सर्किल पुलिस ने शनिवार को भुरकुंडा, भदानीनगर और बरकाकाना ओपी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। फ्लैग मार्च में भुरकुंडा प्रभारी निर्भय गुप्ता, भदानीनगर प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, बरकाकाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा, बासल प्रभारी कैलास कुमार और पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान जनता को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था को बाधित न कर सके, इसके लिए कड़ी नजर रखी जाएगी। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोकना और क्षेत्र में आम जनता का विश्वास कायम रखना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।