राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उच्च विद्यालय भुरकुंडा के खिलाड़ियों का चयन
डाड़ी प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा के खिलाड़ियों का एसजीएफआई के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। हजारीबाग जिला की टीम ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिताब...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा के खिलाड़ियों का एसजीएफआई के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। उच्च विद्यालय भुरकुंडा के शिक्षकों ने बताया स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चले राज्य स्तरीय स्कूली एसजीएफआई कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 बालक वर्ग में हजारीबाग जिला ने खिताब जीता है। हजारीबाग जिला की टीम में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा के सात खिलाड़ी खेल रहे थे। इस प्रतियोगिता के अंत में एसजीएफआई के राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण शिविर कैंप के लिए विद्यालय के अंडर 14 वर्ग से चार खिलाड़ी विकास कुमार, अभय राज पटेल, शनी कुमार, जयंत कुमार माही, अंडर-19 बालक वर्ग से आशीष कुमार और पंकज कुमार और अंडर 14 बालिका वर्ग से रिया कुमारी का चयन प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।