Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPilgrims Depart for Holy Umrah from Barkakana

उमराह के लिए जायरानों का जत्था मक्का-मदीना के लिए हुआ रवाना

बरकाकाना क्षेत्र से उमराह के लिए जायरीनों का एक जत्था शनिवार को मक्का-मदीना के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर लोगों ने जायरीनों को फूल माला पहनाकर विदाई दी। सभी ने जायरीनों से दुआ करने की गुजारिश की और देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 16 Nov 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। उमराह के पाक सफर के लिए बरकाकाना क्षेत्र से जायरीनों का एक जत्था शनिवार क़ो मक्का-मदीना के लिए मुबारक सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए। रवाना होनेवाले जयरिनों में मो असलम खान, पत्नी शबनम खातून, डॉ अफजल इब्राहिम, पत्नी शाहीन सुल्तान, पुत्री डॉ तसनीम कौशर शामिल हैं। मौके पर लोगों ने जायरीन को फूल माला पहनाकर और गले मिलकर रवाना किया। लोगों ने जायरीन से उमराह के दौरान अपने हक में दुआ की गुजारिश की। साथ ही साथ देश और दुनिया में अमन चैन क़ायम, खुशहाली, तरक्की हो इसकी कामना की। जायरीन घर से निकलने के साथ ही पैदल ही मुहल्ले के लोगों के घर घर पहुंच कर मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें