गोला से दर्जनों जायरीन अजमेर शरीफ रवाना
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला सहित आस पास के मगनपुर, संग्रामपुर, सोसोकलां, जांगी, कुसुमडीह, चाड़ी, बंदा, बरियातु आदि गांव से बुधवार को दर्जनों जायरीन अजमेर
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सहित आस पास के मगनपुर, संग्रामपुर, सोसोकलां, जांगी, कुसुमडीह, चाड़ी, बंदा, बरियातु आदि गांव से बुधवार को दर्जनों जायरीन अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए। सभी जायरीन बस में सवार होकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए। स्थानीय ग्रामीणों ने जायरीनों को माला पहनाकर सुखद यात्रा की दुआ के साथ रवाना किया। विधायक ममता देवी ने सभी जायरीनों से ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर मुल्क में अमन, भाईचारगी, शांति, व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करने की अपील की। मौके पर नसरुद्दीन अंसारी, मो हनीफ अंसारी, गुलाम रशुल, कुर्बान अंसारी, सलीला खातुन, अलीमुन निशा, कौशर अंसारी, मो नाजीर, अमान अंसारी, सोहाना प्रवीन, नाज प्रवीन, असलम अंसारी, तनवीर आलम सहित दर्जनों मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।