Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPeaceful Voting Begins for Railway Union Elections in Barkakana

रेलवे मान्यता के लिए गुप्त मतदान शुरू

बरकाकाना में 4 से 6 दिसंबर तक रेलवे मान्यता के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। कुल 16 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहले दिन कैरज एंड वैगन बूथ पर 51 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुरक्षा के लिए आरपीएफ बल तैनात किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 5 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन में रेलवे मान्यता क़े लिए बुधवार क़ो गहमागहमी क़े बीच शुरू हो गया। 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक (तीन दिनों तक) चलने वाले इस चुनाव के लिए बरकाकाना में दो पोलिंग बूथ सहित सीआईसी सेक्शन में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण हुआ। पहले दिन कैरज एंड वैगन बरकाकाना कुल वोटर 856 में से 435 (51 प्रतिशत), बूथ संख्या 18 स्टेशन मास्टर पैनल रूम 585 वोटर में से 303 (52 प्रतिशत), बूथ संख्या 22 टोरी में कुल वोटर 969 में से 458 (47 प्रतिशत), लातेहार बूथ संख्या 23 में कुल वोटर 373 में से 232 (62 प्रतिशत) वोटिंग हुआ। दोनों बूथ पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था किया गया है। बूथ क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा के लिए आरपीएफ बल तैनात किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर केके पासवान, जीआरपी थाना प्रभारी मनोहर बारला दल बल क़े साथ समय समय पर दोनों बूथों का निरिक्षण करते रहे। बूथ संख्या 17 कैरैज एंड वैगन में बतौर चुनाव पर्यवेक्षक एएमइ डीजल शेड शशि भूषण सिन्हा और बूथ संख्या 18 स्टेशन मास्टर पैनल में एडीइएन बरकाकाना परमानंद प्रसाद पूरी टीम क़े साथ मुस्तैद रहे। चुनाव में छह यूनियन आमने-सामने हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मदूर संघ एवं स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन पूरी ताकत से डटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें