Peaceful Ram Navami Procession in Ramgarh Police Ensures Security पुलिस अधीक्षक की निगरानी में मंगला जुलूस शांति और भाईचारे के साथ संपन्न, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPeaceful Ram Navami Procession in Ramgarh Police Ensures Security

पुलिस अधीक्षक की निगरानी में मंगला जुलूस शांति और भाईचारे के साथ संपन्न

रामगढ़ में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पारंपरिक मंगला जुलूस निकाला गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी थाना प्रभारी को सतर्क रहने का निर्देश दिया था। लगभग 10,000 राम भक्तों ने जुलूस में भाग लिया, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 2 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस अधीक्षक की निगरानी में मंगला जुलूस शांति और भाईचारे के साथ संपन्न

रामगढ़। एक प्रतिनिधि। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को निकाले जाने वाले पारंपरिक मंगला जुलूस एवं सरहुल पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी थाना व ओपी प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया था। जुलूस के मार्ग में आने वाले संवेदनशील स्थानों के साथ मार्ग में पड़ने वाले सभी चौक चौराहों एवं प्रमुख स्थान पर पुलिस की तैनाती रही। रामगढ़ थाना क्षेत्र में 14 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। जिले के सिद्धू कान्हू जिला मैदान से रामनवमी महासमिति के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लगभग 10 हजार की संख्या में राम भक्तों ने जुलूस निकाला। जुलूस दोपहर लगभग 1:30 बजे जिला मैदान से निकलकर चट्टी बाजार, झंडा चौक, गोलपार, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए छावनी फुटबॉल मैदान में पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके अलावा भी रामगढ़ जिले के अन्य थाना क्षेत्र रजरप्पा, गोला आदि में भी जुलूस निकाला गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी जुलूस के दौरान शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहे। गोलपार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस का पुष्प वर्षा और जलपान के साथ स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने, अफवाहों पर ध्यान ना देना, आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचने की सलाह दी। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद की निगरानी में मंगला जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।