रेलवे यूनियन मान्यता के लिए हुए तीन दिवसीय मतदान में 80.40 प्रतिशत हुआ मतदान
बरकाकाना में तीन दिवसीय रेलवे मान्यता चुनाव शुक्रवार शाम को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान में 22012 मतदाताओं में से 17699 ने वोट डाले, जिसमें 80.40 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव परिणाम 12 दिसंबर को घोषित...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। तीन दिवसीय रेलवे मान्यता चुनाव शुक्रवार शाम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव खत्म होते ही ईसीआरकेयू के अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मदूर संघ एवं स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन जीत हार क़े आकलन करने में जुट गए हैं। रेलवे में यूनियन मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान के आखिरी दिन शुक्रवार क़ो बरकाकाना क़े दो बूथों में मात्र 36 रनिंग स्टाफ के मत पड़े। बूथ संख्या 17 में 36 मत पड़े। जबकि बूथ संख्या 18 में मतदान शून्य रहा। बरकाकाना कैरेज एंड वैगन बूथ संख्या 17 में कुल 856 मतदाताओं में से 735(86 प्रतिशत) और स्टेशन प्रबंधक ऑफिस बूथ संख्या 18 क़े कुल मतदाताओं 585 में से 480(82 प्रतिशत) मत पड़े। मतदान के दौरान आरपीएफ के जवान और पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे। सूत्र की मानें तो पूर्व मध्य रेल धनबाद में 3 दिन से चले चुनाव में 22012 वोटरों में से 17699 वोटरों ने वोटिंग किया। मंडल में 80.40 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव के परिणाम 12 दिसंबर को घोषित किया जाएंगे। 12 दिसंबर को सभी मंडलों में सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी।
--- 39.78 प्रतिशत मतों क़े साथ इसीआरकेयू क़ो मिली थी मान्यता ---
पिछला रेलवे मान्यता चुनाव 25, 26 और 27 अप्रैल 2013 क़ो हुआ था। इस चुनाव में हाजीपुर जोन क़े 73504 कुल मतदाताओं में 59352 वैध मत पड़े थे। 2 मई क़ो हुए मतगणना में सर्वाधिक 23612 (39.78 प्रतिशत) मत लाकर मान्यता क़े रेस में आगे निकला था। जबकि ईसीआरएमसी क़ो 16919 (28.51 प्रतिशत) इसीआरएमयू क़ो 9388(15.81 प्रतिशत), इसीआरईयू क़ो 5874(9.89 प्रतिशत) और पीएमआरएमएस क़ो 3559(5.99 प्रतिशत) मत मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।