मतदाता निर्भिक होकर करें मतदान, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम : एसडीपीओ
बरकाकाना में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने बैठक की। एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में 221 मतदान बूथ होंगे। तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की जा...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पतरातू सर्किल पुलिस स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बुधवार क़ो बरकाकाना ओपी परिसर में बैठक हुई। इस दौरान एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पतरातू अनुमंडल क्षेत्र पूरी तरह तैयार है। पतरातू क्षेत्र के भौगोलिक स्तिथि पर मंथन किया गया। यहां 221 बूथों में मतदान होगा। इसके लिए 113 भवन का इस्तेमाल हो रहा है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। मतदान केंद्र के 100 और 200 मीटर के रेडियस में फोर्स तैनात होगी। इसके अलावा रूट लाईन पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। एसडीपीओ ने मतदाताओं से 13 नवंबर को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता निहायत ही जरूरी है। इसलिए सपरिवार मतदान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उत्पात मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पतरातू पुलिस ढृढ़ संकल्पित है। मौके पर बरकाकाना ओपी प्रभारी उमा शंकर वर्मा, पतरातू प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, भदानीनगर प्रभारी संजय रजक, बासल प्रभारी कैलाश कुमार, भदानी नगर प्रभारी संजय रजक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।