पतरातू में धनतेरस पर करीब 5 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार
धनतेरस पर पतरातू और आस-पास के बाजारों में लगभग 5 करोड़ का कारोबार हुआ। दो पहिया वाहन, सोना-चांदी के गहनों और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई। बाजार में भीड़ ने रौनक बढ़ाई, जिससे...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। धनतेरस पतरातू और आसपास क्षेत्र के बाजार में करीब 5 करोड़ का कारोबार हुआ। दो पहीया वाहन, सोना-चांदी के गहने और सिक्के, साज-सजावट के समान, इलेक्ट्रिकल उपकरण और इलेक्ट्रोनिक गजट की खूब बिक्री हुई। इससे धनतेरस को लेकर शहर और कस्बों के बाजारों में रौनक बढ़ रही। जिसके कारण व्यवसायियों को अच्छा कारोबार हुआ। ज्वेलरी, वाहन शोरूम से लेकर मिट्टी से बनी मूर्तियां और बर्तन बाजार में चमक दिखी। क्षेत्र के पीटीपीएस न्यू मार्केट, बिरसा मार्केट, मेन रोड पतरातू आदि के दुकानों में फूल, मिठाई, बर्तन, गहने, कपड़े आदि के दुकानों में देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ जमी रही। सोने और चांदी के सिक्के बाजार में उपलब्ध हैं। झालरों की मांग बढ़ गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी के लिए भी ग्राहक भारी संख्या में पहुंचे। ऐसे धनतेरस का यह बाजार दीवाली तक सजा रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।