Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Patratu Election Preparations BLO and Supervisors Meeting for Voter Awareness

प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ और सुपरवाइजरों की हुई बैठक

पतरातू प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने और मतदाता सूचनाएं वितरित करने का निर्देश दिया। सभी को जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 26 Oct 2024 12:21 AM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर पतरातू प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक हुई। जिसमें सीओ मनोज कुमार चौरसिया, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीडीपीओ अनुपमा मिंज, संजय प्रसाद आदि अधिकारी और कई कर्मचारी शामिल थे। जिन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पतरातू प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्हें चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करने, बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान बीएलओ और सुपरवाइजरों के बीच मतदाता सूचना पर्ची, चुनाव पर्चा, पंजी और अन्य चुनाव सामग्री दिए गए। ताकि वे मतदाताओं के घरों पर घर-घर जाकर मतदाता के बीच वितरण कर सकें। बैठक में सभी को आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें