सैलानियों से गुलजार रहने वाला पतरातू डैम में खराब मौसम से दिन भर रहा सन्नाटा, बहुत ही कम पहुंचे सैलानी
पतरातू डैम में खराब मौसम के कारण सोमवार को सैलानियों की संख्या बहुत कम रही। ठंड और कुहासे के चलते सिर्फ 35 से 40 सैलानी ही पहुंचे। पिकनिक स्पॉट और लेक रिसॉर्ट में भी सन्नाटा रहा। नाविक भी दिनभर बैठे...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। खराब मौसम के कारण गुलजार रहने वाले पतरातू डैम में सोमवार दिन भर सन्नाटा रहा। यहां पर बहुत कम सैलानी पहुंचे। साथ ही पिकनिक मनाने वाले पिकनिक स्पॉट में तो और भी सन्नाटा रहा। बादल और कुहासा भरे दिन होने और ठंड बढ़ने से डैम, चिल्ड्रन पार्क में भी महज कुछ दर्जन ही सैलानी और बच्चे पहुंचे। जिससे पतरातू डैम में नाविक दिनों भर बैठ रहे। हालांकि कुछ सैलानी पतरातू लेक रिसॉर्ट के इर्द-गिर्द पहुंचे भी तो ठंड के कारण वापस लौटने में ही अपनी भलाई समझे। इसके अलावा कटुआ कोचा और उचरिंगा पलानी झरना और पिठोरिया घाटी में भी कुछ सैलानी पहुंचे तो यहां भी सन्नाटा प्रकार वापस लौटे।
दूसरी ओर लेक रिसॉर्ट के टिकट काउंटर में भी दिनों भर सन्नाटा रहा। अन्य दोनों में जहां यहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती थी। लोग लाइन लगाकर टिकट कटाते थे। जेटीडीसी के कुछ अधिकारियों ने बताया कि मौसम की बेरुखी से सोमवार को महज 35 से 40 सैलानी ही टिकट लेकर डैम और चिल्ड्रन पार्क आदि में पहुंचे। जबकि आज से पूर्व के दिनों में यहां पर सैलानी नौका विहार का खूब आनंद उठाते थे। सैलानी पतरातू डैम पहुंचकर देसी नाव, शिकारा और स्पीड बोट का भरपूर आनंद लेते हैं। वर्तमान समय में भी सैलानियों को यहां के नाविक उन्हें लाइफ जैकेट पहना कर खूब वोटिंग करा रहे हैं। वहीं सैलानी लेक रिसॉर्ट में चिल्ड्रन पार्क, पाथवे जेटी का भ्रमण का आनंद ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।