छठ : पतरातू डैम और आसपास क्षेत्र के छठ घाटों की हो रही है जमकर साफ सफाई
पतरातू डैम और आस-पास के छठ घाटों की सफाई जोरों पर है। श्रद्धालुओं को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए सामाजिक संस्थाएं और एनजीओ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि, सरकारी अधिकारियों की...
पतरातू, निज प्रतिनिधि।
पतरातू डैम और आसपास क्षेत्र के छठ घाटों की जमकर साफ सफाई हो रही है। ताकि छठवर्ती और श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो। सरकार की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई में कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई जा रही है। जबकि अधिकारियों की ओर से सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। साफ सफाई में अधिकतर क्षेत्र के सामाजिक संस्था और एनजीओ की ओर से पूरा ध्यान दिया जा रहा है। पतरातू क्षेत्र में लगभग एक दर्जन मुख्य छठ घाट हैं। जिसमें पतरातू डैम, डैम कटुआ कोचा, दामोदर नदी, नलकारी नदी, कॉफ़र डैम, टेरपा, सांकुल, पुतरिया नाला, जोड़ा पोखर, बरतुआ तालाब आदि शामिल है। इन छठ घाटों का मुख्य रूप से पतरातू डैम में सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना चेतना, पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी और विभिन्न तरह के
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।