Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPatratu Dam A Popular Picnic Spot for Tourists Amidst Scenic Hills

हल्की ठंड बढ़ते ही पतरातू डैम पर्यटन स्थल पर जुटने लगे हैं सैलानी

पतरातू डैम में हल्की ठंड के साथ ही पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। शनिवार को बंगाल के सैकड़ों पर्यटकों ने यहां पिकनिक का आनंद लिया। पतरातू डैम, सुंदर पहाड़ियों से घिरा, अब पूरे देश के लिए एक प्रसिद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 16 Nov 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

पतरातू, सलीम अंसारी। हल्की ठंड बढ़ते ही पतरातू डैम में सैलानियों की भीड़ जुटने लगी है। शनिवार को तो बंगाल राज्य के सैकड़ों पर्यटक डैम परिसर के खुले आसमान में जमकर पिकनिक का लुत्फ उठाया। तीन तरफ सुंदर पहाड़ियों से घिरा हुआ पतरातू डैम जो सैलानियों के लिए वर्षों से आकर्षण का केन्द्र है। अब यह देशभर के लिए मशहूर पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है। सैलानी इस डैम के लुभावने दृश्य के अलावा पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रन पार्क, पाथवे, जेटी को देखने के लिए सालों भर पहुंचते रहते हैं। पतरातू डैम ही नहीं यहां का लेक रिसॉर्ट और पलानी झरना रामगढ़ जिला के लिए ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की शान बन गया है। नवंबर माह के पहुंचते ही यहां पर प्रवासी पक्षियों का आना प्रारंभ हो गया है। जो ठंड के समाप्त होने पर वापस लौट जाते हैं। दिसंबर के अंत तक तो डैम परिसर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ से पटा होता है। डैम परिसर में वनभोज मनाने के लिए मंत्री,नेता, माननीय न्यायधीश और उच्चाधिकारियों के अलावा पूरे झारखंड से लोग सपरिवार यहां पहुंचते है। यहां पर वनभोज और नौका बिहार का लुत्फ उठाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें