Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPatanjali Yoga Committee Meeting Held in Gola to Promote Yoga for Health

गोला में पतंजलि योग समिति की बैठक

गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल में गोला प्रखंड पतंजलि योग समिति की बैठक हुई। योग से स्वास्थ्य लाभ पर चर्चा की गई और निःशुल्क योग कक्षाओं की घोषणा की गई। बरियातू में एक सप्ताह की कक्षा शुरू होगी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 11 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल मैदान में शनिवार को गोला प्रखंड पतंजलि योग समिति की बैठक प्रभारी नेपाल महतो की अध्यक्षता में हुई। संचालन युगल प्रसाद अग्रवाल ने किया। बैठक में रामजीवन पांडेय व वासुदेव कुमार ने बताया कि योग से शरीर का सारा रोग दूर हो जाता है। लोगों को नियमित रुप से सुबह के समय ब्रह्म मुहूर्त में योग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बरियातू में एक सप्ताह के लिए निःशुल्क योग कक्षा शुरू किया जाएगा। जिसमें सभी लोगा भाग ले सकते हैं। इसके बाद दूसरे गांवों में बारी बारी से योग कक्षा शुरू किया जाएगा। बासुदेव कुमार ने कहा कि योग और आशीर्वाद से शरीर के सभी रोगों को दूर किया जा सकता है। मौके पर धर्मनाथ महतो, सुषमा कुमारी, सूरज कुमार, अशोक नायक, दिनेश मुंडा, रुणा कुमारी, परमिला देवी, प्रभावती महतो, अरुण बेदिया, अनिल कुमार, उर्मिला कुमारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें