Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPatanjali Yoga Committee Celebrates 30th Anniversary in Ramgarh with Havan and Flag Hoisting

पंतजलि योग समिति का मना 30वां वर्षगांठ

रामगढ़ में पंतजलि योग समिति ने अपने 30 वें वर्षगांठ का उत्सव मनाया। कार्यक्रम किला मंदिर में हुआ, जहां हवन और ध्वज रोहण किया गया। इस अवसर पर जिला योग समिति के प्रभारी प्रमोद लाल और महिला समिति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 5 Jan 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पंतजलि योग समिति रामगढ़ की ओर से संस्थान का 30 वां वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के स्थानीय किला मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हवन व ध्वज रोहण किया गया। कार्यक्रम जिला योग समिति के प्रभारी प्रमोद लाल व महिला समिति की महामंत्री लीलावती ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। मुख्य रूप से जिला संरक्षक ओमप्रकाश मोदी और महिला जिला संरक्षक अंजली शर्मा मौजूद थे। इस दौरान पतंजलि परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। मौके पर ओम प्रकाश मोदी ने कहा कि योग गुरू स्वामी रामदेव महाराज ने 1995 में इस संस्थान की नींव रखी, जो अब पूरे विश्व में सनातन का डंका बजा रहा है। इस संस्थान के माध्यम से योग, आयुर्वेद, स्वदेशी का परचम चारों ओर फैल रहा है। स्वामी जी के प्रेरणा से सनातन की निष्काम सेवा, साधना व संघर्ष चल रहा है। मौके पर आरती साहू, रूपा शर्मा, पुष्पा शर्मा, पूजा शर्मा, पूनम माली, विद्या पाठक, अर्चना केशरी, लक्ष्मी देवी, कलाइयां देवी, सोनी देवी, नवीन पांडेय, संजय शुक्ला, संजय कुमार, रंधीर गुप्ता, मंजू केशरी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें