पासवान समाज का 45वां वनभोज सह मिलन समारोह 10 को
भुरकुंडा में पासवान कल्याण केंद्रीय समिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ प्रसाद पासवान और शंभु पासवान शामिल हुए। आगामी 10 जनवरी को पतरातु में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें...
भुरकुंडा,निज प्रतिनिधि। पासवान कल्याण केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को शंभु पासवान के आवास में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता खजांची राम और संचालन वंशलोचन पासवान ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डॉ प्रसाद पासवान और शंभु पासवान शामिल हुए। बैठक में अतिथियों ने कहा कि पासवान कल्याण केंद्रीय समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आगामी 10 जनवरी को पतरातु के हरिहरपुर स्थित इंटरनिटी रिसोर्ट के समीप किया जायेगा। इस वर्ष भी मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि समारोह में झारखंड, बिहार, यूपी और अन्य राज्य से समाज के लोग शामिल होगे। बैठक में सचिव इंद्रदेव पासवान, प्रभु पासवान, सतीश चंद्र प्रकाश, बीरेंद्र पासवान, लालबदुर पासवान, नवल किशोर पासवान, राजू पासवान, शिवशंकर पासवान, सतेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, बिजेंद्र पासवान, अजित पासवान सहित समाज के कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।