-शिक्षा मंत्री के सामने डीईओ-डीएसई का नाम नहीं बता पाये शिक्षक
इसके बाद विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत बच्चों से किताब पढ़वाकर देखा। उन्होंने पारा शिक्षकों से जिले के डीएसई और डीईओ का नाम पूछा तो सभी चुप हो...
सूबे के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने बुधवार को बरियातू पंचायत के मवि कोईया का औचक निरीक्षण किया। सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे शिक्षामंत्री अचानक स्कूल पहुंचकर अनेकों कक्षाओं के छात्रों की उपस्थिति के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली और बच्चों की कम उपस्थिति पर चिंता जताई। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत बच्चों से किताब पढ़वाकर देखा। उन्होंने पारा शिक्षकों से जिले के डीएसई और डीईओ का नाम पूछा तो सभी चुप हो गए। इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शिक्षक हैं और अपने आला अधिकारियों का नाम मालूम नहीं है। सातवीं क्लास में पहुंच कर बच्चों से पूछा कि किस विषय की पढ़ाई चल रही है और कौन सा पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि शिक्षा मंत्री का नाम जानते हैं, बच्चे ने हामी भरते हुए जवाब दिया कि हेमंत सोरेन। इस पर मंत्री मुस्कुरा दिए। इसके बाद मंत्री ने विद्यालय की टूटी चहारदिवारी और अधूरे विद्यालय भवन का निरीक्षण कर शिक्षा अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। इसके बाद शिक्षकों ने बताया कि विवाद के कारण स्कूल का निर्माण अधूरा रह गया है। टूटे चहारदिवारी के कारण असामाजिक तत्व अंदर घुस कर खिड़की दरवाजों को तोड़ देते हैं। यहां आसपास शराब की बोतलें और गंदगी मिलती हैं। यह सुनकर शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।