एक माह के अंदर बीस रुपया कम हुआ प्याज की कीमत
जिले में प्याज की मांग लगातार बढ़ रही है, फिर प्याज की कीमत में बहुत अधिक इजाफा नहीं हो रहा है। कीमत अत्यधिक नहीं बढ़ने से लोगों की जेब में बोझ कम पढ़
रामगढ़, निज प्रतिनिधि जिले में प्याज की मांग लगातार बढ़ रही है, फिर प्याज की कीमत में बहुत अधिक इजाफा नहीं हो रहा है। कीमत अत्यधिक नहीं बढ़ने से लोगों की जेब में बोझ कम पड़ रहा है। जहां लोग पहले एक किलो प्याज लेते थे, अब वे दो किलो प्याज खरीद रहे है। थोक एवं खुदरा बाजार में प्याज की दुकानें सजी नजर आ रही है। रामगढ़ जिले में इन दिनों 25-30 रुपया किलो प्याज बेचा जा रहा है। लोग जमकर प्याज की खरीदारी करते नजर आ रहे है। जहां पहले लोग एक किलो प्याज खरीदते थे, वही अब दो किलो प्याज खरीद रहे है। प्याज को लेकर थोक एवं खुदरा भाव में करीब 5-10 रुपए का अंतर है। थोक मंडी में प्याज 20-25 रुपया प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। जबकि, खुदरा मंडी में प्याज का भाव 25-30 रुपया प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। प्याज को लेकर बिचौलिए कोई गड़बड़ी नहीं कर रहे है। बाजार में प्याज झारखंड के कुछेक जिले, यूपी, बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और नासिक से आ रहा है। लगातार प्याज के ट्रक रामगढ़ पहुंचने के कारण प्याज की कीमत लगातार घट रही है। थोक दुकानदारों ने बताया कि एनसीसीएफ और नेफेड की ओर से प्याज की बिक्री फिलहाल बंद है। इस कारण दूसरे प्रदेश से लगातार प्याज रामगढ़ पहुंच रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।