गोला में ई केवाईसी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के सचिव अलका

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के सचिव अलका महतो ने किया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार महतो ने बताया कि गोला प्रखंड में अभी तक 73 प्रतिशत ई केवाईसी का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। बाकी बचे लोगों का ई केवाईसी 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। ताकि योग्य लाभुकों का नाम राशन कार्ड से न कटे। उन्होंने बताया कि किसी कारण ई केवाईसी करने में कोई परेशानी हो तो सीधे प्रखंड आपूर्ति के कार्यालय में आकर जानकारी दें। अधिकतर आधार सेंटर बंद होने से आधार अपडेट को लेकर लोगों में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के ज्ञापांक-149/ दिनांक 07- 03-2025 के आलोक में उपर्युक्त विषयक व प्रसंगाधीन पत्र के संदर्भ में कहा कि आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाएं ई केवाईसी आधार सीडींग व मोबाईल अंकीकरण सभी राशन कार्डों में करने के लिए सभी राशन कार्डधारियो को प्रोत्साहित करने व ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के लिए प्रखंड के सभी जन-वितरण प्रणाली के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर विजय महतो, कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र कुमार बेदिया, डीलर संघ के अध्यक्ष अमरलाल महतो, बबलु, अयोध्या प्रसाद, दिगंबर महतो, हरिहर सिंह मुंडा, रमाशंकर महतो, दुर्योधन महतो सहित सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।