Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNirmal Mahato s Victory Sparks Joy Among AJSU and NDA Workers in Mandu

नव निर्वाचित विधायक के आवास मिलने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

मांडू विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो की जीत पर आजसू और एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ता तिवारी महतो के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूलों का हार और मिठाई देकर बधाई दी। भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 25 Nov 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on

मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के जीत पर आजसू व एनडीए के घटक दल के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मांडू विधान सभा में पहली बार आजसू का परचम लहराने पर मांडू से कई कार्यकर्ता नव निर्वाचित विधायक तिवारी महतो के आवास रविवार को मिलने पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। बधाई देने वालो में मुखिया बैजनाथ राम, छोटेलाल भुईयां, धनेश्वर साव, तारकेश्वर प्रसाद, तालेश्वर प्रसाद, कृष्ण कुमार, संजय राम, निरंजन महतो आदि मौजूद थे। वही रामगढ़ ओबीसी मोर्चा के भाजपा जिला महामंत्री दीपक कुमार ने धनवार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की जीत पर धनवार की जनता को आभार व्याप्त किया। कहा कि धनवार की जनता ने पुनः बाबूलाल मरांडी को दोबारा विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिए है। उन्होंने मांडू के एनडीए प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को जीत पर बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें