Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNine-Day Rudra Mahayagna Concludes with Devotional Fervor in West Bokaro

पूर्णाहुति के साथ नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ संपन्न

वेस्ट बोकारो के लइयो ढोठाटंड़ में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार और हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने यज्ञ मंडप की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णाहुति के साथ नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ संपन्न

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। लइयो ढोठाटंड़ में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार और हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुक्रवार को हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमता करने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अल सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं यज्ञाचार्य राकेश कुमार पांडेय, आचार्य सोमनाथ शुक्ल, पंडित रणवीर कृष्ण, गोपाल दास, नवल किशोर पांडेय, अभिषेक शास्त्री, बिरेंद्र शास्त्री, शशिकांत पांडेय, अंश शास्त्री, सत्यम पांडेय, यदुनाथ पांडेय, कैलाश पांडेय ने मुख्य यजमान चितरंजन महतो, जगरनाथ महतो, भादे महतो, तिलक महतो, बिरेंद्र महतो, कैलाश महतो, प्यारेलाल महतो, इंदर महतो और भोला महतो सपत्निक को मंत्रोचारण के बीच पूरे विधि विधान से शिव परिवार एवं हनुमान जी के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कराया। वहीं संध्या में गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों ने बोकारो-चुटूवा नदी संगम स्थल जाकर कलश विसर्जन किया। इस बीच जय श्रीराम, जय माता दी, हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।

- समिति के अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दिया भरपूर योगदान

नौ दिवसीय यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष चितरंजन महतो, सचिव रमेश महतो, कोषाध्यक्ष गंगाराम महतो, संरक्षक मदन महतो, गीता देवी, द्रोपदी देवी, रिंकु देवी, चिंता देवी, बिंदु देवी, सरस्वती देवी, दासो प्रसाद महतो, बसंत कुमार, मोहरलाल महतो, बद्री सिंह, जगमोहन महतो, बाबूलाल महतो, जयनाथ महतो, फलेंद्र महतो, किशोर महतो, बिरेंद्र महतो, गणपत महतो, अनिल कुमार सहित समस्त ग्रामवासियों ने भरपूर योगदान दिया।जाते श्रद्धालु

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें