Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNHAI Director Inspects Bharat Mala Project in Jharkhand for Timely Execution

गोला में भारतमाला परियोजना का एनएचआई के निदेशक ने किया निरीक्षण

रांची ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो-धनबाद तक की भारतमाला परियोजना के निरीक्षण के दौरान एनएचआई के निदेशक ने सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को शीघ्र हल करने का निर्देश दिया। रैयतों ने अधिकारियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 18 Feb 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
गोला में भारतमाला परियोजना का एनएचआई के निदेशक ने किया निरीक्षण

गोला, निज प्रतिनिधि। रांची ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो-धनबाद तक निर्माणाधित महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एनएचआई के निदेशक ने गोला पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया। उनके साथ एनएचआई की पूरी बटालियन मौजूद थी। इस दौरान निदेशक व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने भारतमाला परियोजना की प्रगति का आंकलन किया। निरीक्षण के क्रम में भूमि अधिग्रहण को लेकर सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया। इस दौरान कई रैयतों ने शिकायत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लगे कई जिम्मेदार अधिकारियों के कारण अधिग्रहित भूमि का मामला उलझ रहा है। कई रैयतों ने बताया कि साइड इंचार्ज समरेश अपर समाहर्ता से मिलीभगत कर मुआवजा भुगतान में अड़चने पैदा कर रहे हैं। निदेशक ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य भारत के सड़क नेटवर्क को बदलने की दृष्टि से कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने इसके महत्व का हवाला देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने प्रयास में तेजी लाने और बाधाओं को दूर करने के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें