गोला में पिकनिक स्पॉट में उमड़ी लोगों भीड़, युवाओं ने की मस्ती
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को नववर्ष को लेकर युवक युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। दिन भर लोग मस्ती के मूड म
गोला, निज प्रतिनिधि गोला व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को नववर्ष को लेकर युवक युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। दिन भर लोग मस्ती के मूड में नजर आए। अहले सुबह से ही सोशल मीडिया में हैप्पी न्यू ईयर की बधाइयां आनी शुरु हो गई। प्राकृतिक मनमोहक वाले लगभग पिकनिक स्पॉटों पर काफी संख्या में युवक युवतियां पहुंचे और अपने हाथों से बनाए लजीज पकवान का आनंद उठाया। युवक-युवतियों व बच्चों की टोली भैरवा जलाशय, धारा फॉल, गोमती नदी, पटासुर नदी, स्वर्ण रेखा नदी, गोला ब्लोक परिसर की ईको फ्रेंडली पार्क में पहुंच कर खूब मस्ती की। उपरखाखरा स्थित घने जंगल के बीच सुंदर वादियों में पहाड़ों से झर झर गिरती निर्मल पानी का धारा फॉल में अधिक भीड़ देखी गई। इस दौरान जगह जगह युवाओं ने फिल्मी गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।