गोला में विधायक ने बीडीओ सह सीओ के आवास का किया शिलान्यास
गोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय में चार करोड़ 90 लाख की लागत से बनेंगे बीडीओ-सीओ और तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के आवास, कांग्रेस विधायक ममता देवी ने
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ, सीओ व पर्यवेक्षी स्तर तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रहने का आवास शीघ्र बनेगा। आवास निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रामगढ़ की ओर से चार करोड़ 90 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। आवास निर्माण का गुरुवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने भूमि पूजन कर योजना का शिलान्यास किया। आवास का निर्माण कार्य मां अग्र तारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किया गया है। विधायक ने कहा कि आवास का निर्माण हो जाने से अधिकारियों के साथ इनके अधीनस्थ काम करने वाले कर्मियों को एक ही छत के नीचे रहने की सुविधा उपलब्ध मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि बीडीओ सह सीओ व अन्य कर्मियों का आवास काफी काफी जर्जर हो चुका है। इन जर्जर आवासों में कई कर्मी अपनी जान को जोखिम में रख कर रहने के लिए विवश थे। वहीं प्रखंड मुख्यालय में आवास नहीं रहने के कारण अधिधिकारी-कर्मी मुख्यालय में नहीं रहते हैं। आवास बन जाने के बाद सभी अधिकारी-कर्मी प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही रहेंगे। ऐसे में आमजनों का काम भी आसानी से हो सकेगा। उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण आवास निर्माण करने का निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, मुखिया जाकिर अख्तर, मुखिया सतीश मुर्मू, मुखिया जीतलाल टुडू, मुखिया सीताराम मुंडा, अमित महतो, सुनील कुशवाहा, कमलेश महतो, मानिक पटेल, अजीत करमाली, गुलाम सरवर, कौशर अंसारी, अलीइमाम, सुमन देवी, जयंती देवी, संगीता देवी, रुनझुन देवी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।