Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़New Criminal Gang Emerges in Ramgarh District After Shooting Incident

कोयला कारोबारियों, रैक लोडर, सेल संचालन समिति, डीओ होल्डर, लिफ्टर के नाम जारी किया फरमान

कुजू ओपी क्षेत्र के तोपा परियोजना में बीती रात गोली चालन की घटना ने रामगढ़ जिला में एक नए अपराधी गिरोह की सक्रियता को उजागर किया है। अपराधियों ने कोयला कारोबारियों को धमकी देते हुए पोस्टर छोड़ा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 27 Nov 2024 07:57 PM
share Share

कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू ओपी क्षेत्र के तोपा परियोजना लोकल सेल कांटाघर घर चेकपोस्ट के पास बीती रात हुई गोली चालन की घटना में एक नए अपराधी गिरोह के रामगढ़ जिला में सक्रियता का सूत्रपात हुआ है। बुलेट मोटर साइकिल से आए अपराधियों ने यहां ग्यारह राउंड गोली चलाने के साथ ही जो पोस्टर छोड़ा है। उससे कोयला कारोबारियों को सख्त हिदायत दी गई है। रामगढ़ जिला में एक नए गिरोह का सूत्रपात करने की घोषणा ने दहशत फैला दिया। गिरोह के सरगना राहुल दुबे ने कांटा घर के पास छोड़े गए पोस्टर में स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी कोयला कारोबारियों, रैक लोडर, सेल संचालन समिति, डीओ होल्डर लिफ्टर बगैर मैनेज किए कारोबार न करें। अन्यथा तोपा कांटा घर में हुई गोली चालन की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। साथ ही कहा है कि उनका अमन साहू गिरोह से कोई संबंध नहीं है। अब रामगढ़ जिला में उनका गिरोह चलेगा। यहां हेलमेट पहने बुलेट मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने पहुंचते ही तड़ा तड़ गोली चलाकर वहां कोयला लोडिंग के लिए खड़े करीब तीन ट्रकों के टायर में गोली मारते हुए सभी लोगों को डरा दिया। इधर घटना की जांच में फॉरेंसिक व टेक्निकल जानकार को लगाया गया है। घटना के बाद तोपा लोकल सेल कांटा घर के पास सन्नाटा पसर गया। बाद में पर्याप्त सुरक्षा के बीच लोकल सेल में ट्रकों पर लदाई शुरू किया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस का मूवमेंट तेज किया गया है। कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय ने सभी कोयला कारोबारियों को अपने व्यवसाय निर्भीक होकर करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें