Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNDA Legislator Nirmal Mahato Offers to Sacrifice Mandu Seat for Sudesh Mahto

आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए मांडू विधानसभा सीट छोड़ने को हैं विधायक तिवारी महतो तैयार

आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए मांडू के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने अपनी सीट छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुदेश जी ही जनता के मुद्दों को सही ढंग से विधानसभा में उठाते हैं। एनडीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 24 Nov 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

कुजू, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए मैं मांडू विधानसभा सीट छोड़ सकता हूं। आज मैं जो भी हूं वह सुदेश महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ साथ जनता के आशीर्वाद से हूं। सुदेश भईया का फैसला सर आंखों पर होगा। उक्त बातें मांडू के नवनिर्वाचित एनडीए विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने कही। वे रविवार को एनडीए चुनाव कार्यालय कुजू में कार्यकर्ताओं-समर्थकों के स्वागत समारोह में शामिल हुए। कहा की जनता से जुड़े मुद्दों को सही ढंग से विधानसभा में उठाने वाला एकमात्र नेता सुदेश जी ही हैं। ऐसे में उन्हें विधानसभा भेजने के लिए वे अपने सीट की कुर्बानी देंगे। कहा कि इंडिया गठबंधन ने आमजनता के साथ जिस वायदे के बल पर दोबारा सत्ता काबिज किया है। वह पूरा हो यही तमन्ना है। पहले कार्यकाल में जनता से किए गए वायदे से राज्य की जनता ठगी ठगी सी महसूस करने के बाद भी इन्हें राज्य की बागडोर दोबारा सौंपी है। उन्होंने जनता के लिए पूर्व की भांति उपलब्ध रहते हुए किए गए वायदे को हर हाल में पूरा करने का भरोसा दिलाया। साथ ही एनडीए को मनोनुकूल विजयश्री नहीं मिलने पर विजय जुलूस नहीं निकालने की घोषणा की। कहा मांडू विधानसभा सभी पंचायतो में आभार व आशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता के बीच जाएंगे। मौके पर भाजपा नेता प्रवीण मेहता, खिरोधर साहू, पंकज साहा, आजसू नेता नरेश महतो, लालचंद महतो, जगदीश महतो, तेजनाथ महतो, चंद्रमणि देवी, गुड्डू सिंह, जयकिशोर महतो, रतन प्रसाद साहू, रवि साहू, अशोक कुमार, राकेश मेहता राक, गोपाल ठाकुर, नीतेश गुप्ता, विकास प्रसाद, अमित ठाकुर राधे, अक्षय भारती, रामदेव प्रसाद, राजेश साहू, उमेशचंद्र पटेल समेत अन्य कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर नगर परिषद भाजपा नेता मनोज गिरी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ उनके सिरका स्थित आवास पर शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं आजसू छात्र संघ जिला सचिव रवि कुमार ने भी जीत की शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें