एनडीए प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर माँगा वोट
मांडू में एनडीए के प्रत्याशी निर्मल महतो ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लोगों से वोट मांगा। महतो ने कहा कि मांडू शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ...
मांडू। निज प्रतिनिधि। एनडीए प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मांडू के विभिन्न चौक चौराहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गोविंदपुर, टकाहा, इंद्राबाद, गरगाली, पंचकियरिया, मांडू चट्टी चौक, मांडू डीह बाबा चौक के अलावा रामनगर, शौंडिक बस्ती समेत विभिन्न गली मुहल्लों में जनसंपर्क चलाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा। वहीं उन्होंने मांडू डीह के काली मंदिर चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मांडू शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। आज भी स्नातक की पढ़ाई के लिए यहां के छात्र और छात्राओं को बाहर जाना पड़ रहा है। कहा कि एनडीए की सरकार बनते ही मांडू में यहां के छात्र और छात्राओं के लिए डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा। साथ ही मांडू के ऐतिहासिक जोड़ा तालाब का कायाकल्प कर विकसित करने की बात कहा। साथ ही लोगों से मांडू के चहुंमुखी विकास के लिए आगामी 20 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान करने का आग्रह किया। मौके पर जिप सदस्य भोला तूरी, मुखिया बैजनाथ राम, छोटेलाल भुइंया, पवन कुमार, तारकेश्वर कुमार, युगेश्वर महतो, रोहित साव, अशोक सिंह, तालेश्वर प्रसाद, निरंजन महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।