Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNDA Candidate Nirmal Mahto Celebrates Victory in Mandu Assembly Elections

कार्यकर्ताओं का समर्पण और जनता के भरोसे की जीत है: निर्मल महतो

मांडू विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी निर्मल महतो की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यालय और चौक पर मिठाई बांटने के साथ आतिशबाजी की गई। तिवारी महतो ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 23 Nov 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो की जीत के बाद मांडू पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में कार्यालय व चौक चौराहे पर जमकर आतिशबाजी और मिठाइयां बांटी। साथ ही मौजूद लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। अपनी जीत को लेकर तिवारी महतो ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने इस जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किए गए मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह देवतुल्य कार्यकर्ताओं का समर्पण और जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि मांडू मतदाताओं ने परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारी पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया। इस मौके पर छोटेलाल भुइयां, नवरत्न कुमार, पंकज गुप्ता, शिवम मिश्रा, कृष्णा साव, मो नेईम, राजू कुमार, विवेक सिंह, कृष्णा कुमार, शशिकांत गुप्ता, विशाल कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, अनुपम कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें