पतरातू डैम का पानी नियमित गिद्दी को दे प्रबंधन: एनसीओईए
गिद्दी क्षेत्र में पतरातू डैम से जलापूर्ति की नियमितता को लेकर एनसीओईए का एक प्रतिनिधिमंडल बरका-सयाल जीएम से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जीएम से अनुरोध किया कि जलापूर्ति में कोई बाधा न आए। जीएम ने आश्वासन...
उरीमारी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी क्षेत्र में पतरातू डैम का पानी नियमित आपूर्ति को लेकर एनसीओईए का एक प्रतिनिधिमंडल बरका-सयाल जीएम से मिला। इस दौरान जीएम से मांग की गई कि पतरातू से गिद्दी को जाने वाला निर्बाध रूप से जाने दिया जाए। इसमें बरका-सयाल प्रबंधन रोक नहीं लगाए। इसका नेतृत्व सीसीएल सेफटी बोर्ड के सदस्य अरूण कुमार सिंह कर रहे थे। बताया कि गिद्दी ए झूला पुल के पास जो जलापूर्ति पतरातू डैम से होती है, वह बरका सयाल क्षेत्र से जुड़ा है। जिसे समय समय पर बरका-सयाल प्रबंधन बंद कर देता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यूनियन ने जीएम से कहा है कि झूला पुल पर नया पाइप कनेक्शन हो जाने के बाद नियमित जलापूर्ति होने दिया जाए। जीएम ने यूनियन को आश्वासन दिया कि भविष्य मे झूला पुल को जाने वाली जलापूर्ति नियमित होगी। प्रतिनिधिमंडल में चंदन सिंह, रामनरेश सिंह, गोपाल यादव, बासुदेव साव, रवींद्र विश्वकर्मा के अलावा कई अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।