Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNCOEA Delegation Discusses Labor Issues with CCL Safety Board Member

एनसीओईए प्रतिनिधिमंडल कर्मियों की समस्या को लेकर जीएम से वार्ता किया

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।एनसीओईए प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 17 Jan 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। एनसीओईए प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अरगड्डा जीएम से मिलकर क्षेत्र के मजदूरों की समस्या को लेकर वार्ता किया। जिसमें कार्मिक विभाग से संबंधित समस्या जैसे डेथ केस में आश्रितों का नियोजन में प्रबंधक के कर्मियों के प्रमोशन में विलंब करने को लेकर वार्ता किया। जिस पर जीएम ने मैन पावर बजट में उपलब्ध पदों पर 26 जनवरी को प्रमोशन को कराने, क्षेत्र में अंडरग्राउंड डेजिग्नेशन के मजदूरों का कार्य कर रहे पद पर प्रमोशन देने का आश्वसन दिया। चुनाव के दौरान कर्मियों के रविवार को चुनाव ड्यूटी करने का भुगतान करने आदि पर भी वार्ता हुई। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न परियोजना में कार्मिक विभाग के अनावश्यक रूप से मजदूर का काम किए जाने में परेशान करने पर नाराजगी प्रकट किया। बैठक में जीएम संजय कुमार झा, एसओपी फैयाज उल हक, क्षेत्रीय वित अधिकारी एसएन पांडेय, यूनियन के अरुण सिंह, देवनाथ महली, साबिर अंसारी, अशोक करमाली आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें