वर्षों बाद नए हॉस्टल में शिफ्ट हुए नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी, उत्साहित
पतरातू में नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं नए हॉस्टल में शिफ्ट हो गए हैं, जिससे उन्हें सुविधाएं मिली हैं। वर्तमान में 189 छात्र-छात्राएं खुश हैं, लेकिन नए भवन में क्लासेस अभी शुरू नहीं हुई हैं।...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। वर्षों बाद नवोदय विद्यालय के छात्र छात्रा नए हॉस्टल में शिफ्ट हो गए हैं। जिससे उन्हें अब काफी सुविधा मिल गई है। जिससे यहां पर पढ़ने वाले 189 छात्र- छात्रा काफी खुश और उत्साहित हैं। किंतु नए स्कूल भवन बनने के बाद अभी भी सभी छात्र-छात्रा पीटीपीएस हाई स्कूल के लिए वर्षों पहले बनाए गए पुराने भवन में ही पढ़ते हैं। मालूम हो कि वर्षों पहले पीटीपीएस न्यू मार्केट के निकट पुराने और बंद पड़े पीटीपीएस हाई स्कूल के भवन में जवाहर नवोदय विद्यालय चलाया जा रहा है। इसके बाद इसी परिसर में विशाल जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए नए भवनों का निर्माण किया गया है। जहां पर जवाहर नवोदय विद्यालय चलाया जाना है। विद्यालय के प्राचार्य मीणा मुर्मू ने बताया कि वर्तमान समय में यहां पर चार - चार कमरे के बालिका और बालकों के लिए नए हॉस्टल बन गए हैं। जिसमें बालक और बालिकाओं को शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि छात्र-छात्राओं के क्लास के लिए बनाए गए नए भवन में अभी क्लास नहीं शुरु हुआ है। उद्घाटन के बाद ही इस नए भवन में क्लास शुरू की जाएगी। साथ ही इसी परिसर में शिक्षक शिक्षिकाओं के रहने के लिए दो-तीन भवन बनाए गए हैं। यह भी मालूम होगी यहां पर सांसद मनीष जायसवाल और पटना के संभागीय आयुक्त एसएन पाठक का पूर्व में ही विजिट हो चुका है साथी उन्होंने यहां पर छात्र-छात्राओं के सुख सुविधा के लिए उचित माध्यमों को निर्देश भी दिया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।