Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNational Road Safety Month Awareness Campaign in Ramgarh with Eye Check-up and Street Play

यातायात नियम पालन सबसे जरूरी: एसपी

सरकार ने 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाने का निर्णय लिया है। रामगढ़ में सुभाष चौक पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यातायात नियमों का पालन करने के लिए नुक्कड़ नाटक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 18 Jan 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सरकार ने 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के हृदय स्थली सुभाष चौक में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान यातायात यातायात नियमों का पालन करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, हजारीबाग क्षेत्रीय प्राधिकार के सचिव विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ मनीषा वत्स, पुलिस उपाधीक्षक चंदन वत्स, सीडीपीओ रामगढ़, यातायात प्रभारी, टैक्सी मेन्स यूनियन अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा सहित अन्य की उपस्थिति में नेत्र जांच शिविर का विधिवत शुभारंभ दीप जलाकर हुआ। नुक्कड़ दल ने यातायात नियमों का पालन करने के दौरान लाभ एवं यातायात नियमों का नहीं पालन करने हेतु होने वाले दुर्घटनाओं आदि समस्याओं का जानकारी दिया। साथ ही उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को आईएसआई हेलमेट वितरण कर प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। इस बीच बिना सीट बेल्ट धारक चालको एवं बिना हेलमेट पहन दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। आम नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर उन्हें जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हैं तो रोज की सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। यातायात नियमों का पालन कर हम अपने जीवन की रक्षा तो करेंगे ही साथ ही अन्य परिवार के सदस्यों की जीवन की भी रक्षा की जा सकती है। वहीं उन्होंने बड़े वाहन चालकों को वाहन के पीछे रिफ्लेक्टिव स्टीकर चिपकाने का अपील किया। हजारीबाग क्षेत्रीय प्राधिकार सचिव विजय कुमार ने यातायात दुर्घटना रोकने का टिप्स दिया। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने कार्यक्रम के विषयों पर विशेष प्रकाश डाला।

--शिविर के दौरान जांची गई आंख

शिविर में आइरिश हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ नवनीत चतुर्वेदी ने कई वाहन चालकों के आंख की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। मौके पर मुख्य रूप से यातायात थाना प्रभारी गजेंद्र पांडे, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, रामगढ़, डॉ संजय सिंह, समाज सेवी अरूण कुमार सिन्हा, राकेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता सहित आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें