कंपनी को मिला मोबाइल वैन का स्वीकृति पत्र
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाबार्ड ने गोला में खेल गांव स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में एक मेला आयोजित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने दर्पण प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड को मोबाइल वैन का...

गोला, निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाबार्ड की ओर से खेल गांव स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में आयोजित दो दिवसीय मेला में गोला दर्पण प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड को मोबाइल वैन का स्वीकृति पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने दर्पण प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड के डायरेक्टर ब्रज किशोर महतो को मोबाइल वैन का स्वीकृति पत्र दिया। डायरेक्टर ने बताया कि कंपनी को मोबाईल वैन मिलने से किसानों सहूलियत होगी। किसान अपने उत्पादित माल को समय पर बेच सकेंगे। इससे किसानों को समय की बचत के साथ अपने उत्पादन को समय पर बाजार पहुंचा सकेंगे। किसानों के उपज को समय पर बाज़ार पहुंचाया जा सकेगा। जिससे किसानों की आय दोगुना करने में कारगर साबित होगा। मौके पर कंपनी के एमडी नवकुमार महतो व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।