सूरज की मौत पर घरवालों ने उठाया सवाल, पहुंचे थाना
भुरकुंडा में सूरज करमाली की मौत के मामले में उसकी पत्नी आरती देवी ने हत्या की आशंका जताई है। 24 दिसंबर को पार्टी के बहाने उसके दोस्तों ने उसे घर से ले जाकर रात में वापस नहीं लाए। सूरज का शव जंगल में...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर चपरासी क्वार्टर निवासी सूरज करमाली की मौत के मामले ने अब करवट बदला है। शुक्रवार को उसकी पत्नी आरती देवी ने भुरकुंडा थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जाहिर की है। थाना परिसर में दिवंगत सूरज करमाली की पत्नी आरती देवी और मां पोकली देवी ने बताया कि 24 दिसंबर को जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने उसके दोस्त संजय एक्का व शिवम करमाली दिन में उसे घर से ले गए थे, लेकिन रात को सूरज वापस नहीं लौटा। रात्रि करीब 10 बजे शिवम ने घर आकर सूरज की बाइक को खड़ा किया और मां पोकली देवी को चाभी सौंपते हुए बताया कि सूरज अभी पार्टी मना रहा है, जहां से जल्द घर आ जाएगा। इधर रात्रि 12 बजे तक सूरज जब घर नहीं लौटा, तो उन्होने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान सूरज का शव सयाल मोड़ के समीप जंगल से बरामद हुआ। दूसरे दिन स्थानीय लोगों ने इस बावत दोस्त संजय एक्का और शिवम करमाली से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बाइक पर वे तीनों सवार थे और सूरज बाइक चला रहा था। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ, जिसमें चोट लगने से सूरज की मौत हो गई। सूरज की पत्नी आरती देवी और मां पोकली देवी के अनुसार इस घटना को लेकर समाजिक तौर पर बैठक भी हुई थी, जिसमें संजय व शिवम के परिजनों ने मामला मैनेज करने के लिए उन्हें पैसा देने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि सामाजिक दबाव के कारण 25 दिसंबर को सूरज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन जब उन्होंने एक्सिडेंट के बावत पड़ताल की तो उन्हें कोई प्रमाण नहीं मिला। पत्ली आरती देवी और मां पोकली देवी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सूरज करमाली की हत्या कर उसे एक्सीडेंट बता कर उन्हें बरगलाया गया है। इसलिए वे स्थानीय महिलाओं के साथ थाना पहुंच कर पुलिस को आवेदन दिया है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।