Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMotorcycle Accident Injures Couple Near Gurudwara in Bhurkunda

भुरकुंडा में बाइक सवार महिला-पुरुष घायल

भुरकुंडा में शुक्रवार को एक बाइक दुर्घटना में एक महिला और पुरुष घायल हो गए। रामाश्रय यादव और मिराजुल खातून बाइक पर थे जब ऑटो के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दोनों को अस्पताल में प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 21 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा में बाइक सवार महिला-पुरुष घायल

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा मेन रोड में गुरुद्वारा के समीप हादसे में बाइक सवार महिला-पुरुष घायल हो गए। घटना शुक्रवार की है। जानकारी के अनुसार भुरकुंडा जवाहरनगर निवासी रामाश्रय यादव सीसीएल अस्पताल इलाज करवाने गए थे। वापस लौटने के दौरान उनसे परिचित महिला मिराजुल खातून ने उनसे लिफ्ट मांगी। आगे रामाश्रय यादव और मिराजुल खातून बाइक से भुरकुंडा की ओर रहे थे, तभी गुरुद्वारा के समीप पीछे से आ रही ऑटो से चकमा खा कर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग दोनों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना में महिला के सिर और कमर में चोट आई है जबकि रामाश्रय यादव के चेहरे पर चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें