मोबाइल टावर में लगी आग, लपटें सड़क पर दूर तक आई नजर
फायर ब्रिगेड क़ो आग पर काबू पाने के लिए करना पड़ा मशक्कत, पूरा मोबाइल टॉवर आ गया चपेट में, जलकर हुआ क्षतिग्रस्त
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना ओपी अंतर्गत बंजारी मंदिर के समीप फ्लाइ ओवर ब्रिज के नीचे शुक्रवार रात मोबाइल टावर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें फ्लाइओवर ब्रिज के ऊपर और गौशाला मुहल्ला से दूर तक नजर आ रही थी। अचानक आग लगने से टावर के आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना ओपी प्रभारी उमा शंकर वर्मा और एसआई विकास आर्यन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल आग पर काबू पाने के लिए रामगढ़ से फायर ब्रिगेड क़ो बुलाया। घंटों कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग टावर में लगे उपकरण में पहले लगी। इसके बाद पल भर में मोबाइल टावर के ऊंचाई पर लगे हुए सभी उपकरण भी आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलना मिलने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग को काबू किया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। हालांकि शनिवार को टावर की टेक्निकल टीमें इसकी जांच करेगी। सूत्र की मानें तो मोबाइल टावर फ़ौजी मनोज यादव के जमीन में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।