बालक काट रहा था एसी का तार, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
रामगढ़ में अभिजीत दूबे की शिकायत पर पुलिस ने एक नाबालिग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी ने आईडीबीआई बैंक के पास स्थित शो-रूम के बाहर एसी के तार काटने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे न्यायिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 6 Nov 2024 02:13 AM
रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि।
भुरकुंडा बाजार भुरकुंडा निवासी अभिजीत दूबे पिता स्व भागवत दूबे के लिखित शिकायत पर चोरी का प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया कि रामगढ़ शहर के आईडीबीआई बैंक से सटे उसके एक शो-रूम के बाहर की एसी के तार को काटते हुए एक नाबालिग को रंगेहाथ पकड़ा गया है। पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग सौदागर मुहल्ला निवासी 13 वर्षीय बालक से पूछताछ करते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेजा है। इस संबंध में रामगढ़ थाना में बीएनएस के तहत कांड संख्या 347-24 दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।