बीडीओ ने समीक्षा बैठक में लंबित कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
डाड़ी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कमलकांत वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आवास, 15वीं वित्त योजना और मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। पंचायत सचिव को कार्य दिवस में सचिवालय में उपस्थित रहने और...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ कमलकांत वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आवास, 15वीं वित योजना सहित विभिन्न विकास से संबंधित योजनाओ की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में मनरेगा योजना के तहत चल रहे लंबित कार्य को पूरा करने, पंचायत सचिव को कार्य दिवस के दिन पंचायत सचिवालय में उपस्थित रह कर कार्य करने, 15वीं वित योजना के चल रहे कार्यो का पूरा करने, मनरेगा योजना के तहत दीदी बाड़ी योजना, पोटो हो खेल मैदान का नया प्रस्ताव लेने पंचायत सचिवालय में बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट ओर लिगल सर्विसेज क्लीनिक कार्य के लिए कमरा अवंटित करने आदि का निर्देश पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और कर्मियों को दिया गया। बैठक में बीपीओ उज्ज्ल किशोर, जीपीएस अजीत तिवारी सहित विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, समन्वयक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।