भाकपा माले की बैठक में अंबा प्रसाद को जीताने की बनी रणनीति
बरकाकाना में भाकपा माले कार्यालय में सोमवार को बड़कागांव विधानसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद के समर्थन में मतदान बढ़ाने के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता माले नेता हीरा गोप ने की, जहां...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि।
भाकपा माले कार्यालय नया नगर बरकाकाना में बड़कागांव विधानसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में मतदान कराने क़ो लेकर सोमवार क़ो बैठक हुई। जिसमें इंडिया गठबंधन प्रत्याशी क़ो ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए एरिया के नेताओं और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता माले नेता हीरा गोप और संचालन प्रो शाहनवाज खान ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर माले नेता देवकीनंदन बेदिया ने कहा कि भाकपा-माले भाजपा के खिलाफ चुनावी राजनीतिक अभियान गांव-पंचायत के बूथ स्तरीय मतदाताओं के बीच जनसंपर्क व जनसंवाद को तेज करने की ज़रूरत है। भाजपा झारखंड को कारपोरेट अडाणी-अंबानी के हवाले करना चाहती है। झारखंड के मूल मुद्दे विकास, स्थानीयता, शिक्षा, रोजगार से वंचित करना चाहती है। संप्रदाय और जाति आधारित जैसे आदिवासी गैर आदिवासी अल्पसंख्यक आदि के बीच नफरत पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अंबा प्रसाद के पक्ष में भाकपा-माले जोरदार प्रचार चला रही है। बैठक में अतिथि स्वरूप कांग्रेस नेता अंकित राज, अंजन सिंह, रवि कुमार साहू उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप में देवानंद गोप, नागेश्वर मुंडा, पवन गोप, अमल घोषाल, धनीराम प्रजापति, प्रदीप करमाली, मदन प्रजापती, अमित प्रजापति, विनेश मुंडा, तृतियाल बेदिया, देवकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।