मांडू बीएलओ संग बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रूप से की बैठक
मांडू प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया और मतदाताओं को मतदान दिवस के बारे में जागरूक करने की अपील की गई। बीडीओ ने बीएलओ को मतदाता...
मांडू, निज प्रतिनिधि । मांडू प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को सभी बीएलओ के संग प्रखंड सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ रितिक कुमार व सहायक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ विमल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एक बैठक की। मांडू विधान सभा में द्वितीय चरण के मतदान के दिन बूथों पर बेहतर व्यवस्था करने को लेकर पदाधिकारियों ने बीएलओ संग मंत्रणा की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बीएलओ से अपने बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए जागरूक करें। बैठक के दौरान बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को मतदाता सूची के साथ बाल्टी और जग का वितरण किया। जबकि चुनाव लगे वोलेंटियर्स के बीच पहचान पत्र बांटे गए। मौके पर प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी अर्जुन महली, सीडीपीओ शैल बाला, आपरेटर अजीत कुमार, सहायक शिक्षक अमित गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।